बिजनौर : 37 साल से फरार बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार, 45 साल पहले डाली थी डकैती

बिजनौर : 37 साल से फरार बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार, 45 साल पहले डाली थी डकैती

बिजनौर, अमृत विचार। 37 साल से फरार बदमाश को नगीना देहात पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली में परचून की दुकान चला रहा था। 45 साल पहले बढ़ापुर क्षेत्र में डकैती डाली थी। 7 साल की सजा होने पर वह 1986 में फरार हो गया था। हाईकोर्ट से स्थायी वारंट होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी।

बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में 1979 में एक घर में डकैती पड़ी थी। पुलिस ने डकैती के मामले में आसफपुर सेदीपीर उर्फ बनोवाला के रहने वाले हाशिम पुत्र बल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीजीएम कोर्ट ने डकैती में दोषी पाते हुए हाशिम को 7 साल की सजा सुनाई थी। सजा होने के बाद उसने हाई कोर्ट में अपील की। वहां से उसकी जमानत मंजूर हो गई। इसके बाद वह कोर्ट में नहीं गया। 

कोर्ट ने इसकी सजा बरकरार रखते हुए 1986 में गैर जमानती वारंट जारी दिया। तब तक वह यहां की सभी संपत्ति बेचकर फरार हो चुका था। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करते हो उसे भगोड़ा घोषित कर माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा वारंट जारी किया गया शुक्रवार की रात पुलिस ने उसे दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार कर लिया। 

जहां वह अपने मकान में ही परचून की दुकान करता था। बताया जा रहा है कि हाशिम नजीबाबाद के सहानपुर कस्बे के रहने वाले अपने भाई के संपर्क में था। पुलिस ने हाशिम के भाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया।नगीना देहात एसओ हमबीर सिंह ने बताया कि हाशिम नजीबाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर अपहरण हत्या का मुकदमा दर्ज है। उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- किसानों की जमीन मुफ्त लेना चाहती है सरकार : राय

ताजा समाचार