रामनगर: दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

रामनगर, अमृत विचार। रविवार की देर रात रामनगर में जहां एक ओर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं दूसरी घटना में एक युवक का शव सिंचाई नहर में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
बता दें कि रविवार की देर रात कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंदर जुड़ा बेलपोखरा निवासी 40 वर्षीय कैलाश चंद्र आर्य अपने ही गांव में रहने वाले अपने दोस्त सागर पंत के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे इसी बीच रास्ते में जेसीबी मशीन से स्कूटी की भिड़ंत होने के बाद दोनों लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए तुरंत बैलपडाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने कैलाश चंद्र को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरा युवक जो गंभीर रूप से घायल था उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दूसरी घटना में रामनगर के मोहल्ला मोती महल निवासी 24 वर्षीय हिमांशु का शव रविवार की देर रात मोहल्ला गूलरघटटी क्षेत्र में स्थित एक सिंचाई नहर में बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग एवं पुलिस कर्मियों ने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए मृतक की शिनाख्त हिमांशु के रूप में हुई घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई, मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हिमांशु की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है। वहीं घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा पुलिस द्वारा दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।