लापरवाही: बीए भूगोल की परीक्षा में पूछे वाणिज्य के प्रश्न

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में रविवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बीए प्रथम सेमेस्टर के भूगोल के प्रश्नपत्र में वाणिज्य के प्रश्न देखकर छात्र चकरा गए। छात्रों ने कक्ष निरीक्षकों से शिकायत की तो विश्वविद्यालय में सूचित किया गया। इसके बाद छात्रों को मूल्यांकन में अंक देने का आश्वासन देकर परीक्षा कराई गई। वहीं विश्वविद्यालय किस स्तर पर गलती हुई, इसकी जांच कराएगा।
रविवार को सुबह 8:30 से 10:30 बजे की पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर भूगोल के फिजिकल जियोग्राफी के प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। इसमें दो-दो अंक के पांच अतिलघु उत्तरीय और 15 नंबर का एक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न वाणिज्य विषय के पूछ लिए। जब छात्रों ने दूसरे विषय के प्रश्न देखे तो परेशान हो गए। बरेली कॉलेज समेत कई कॉलेजों में छात्रों ने कक्ष निरीक्षकों से इसकी शिकायत की। इसके बाद कक्ष निरीक्षकों ने केंद्राध्यक्षों से शिकायत की। इस पर विश्वविद्यालय में संपर्क किया गया और छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए कहा गया। छात्रों को आश्वासन दिया गया कि इन प्रश्नों के अंक मूल्यांकन के समय निर्धारित कर दिए जाएंगे।
बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि प्रश्नपत्र में दूसरे विषय के सवाल पूछने की शिकायत छात्रों ने की थी। छात्रों की परीक्षा कराई गई है। केंद्राध्यक्ष की ओर से विश्वविद्यालय में छात्रों की शिकायत सहित रिपोर्ट भेज दी गई है। बरेली कॉलेज के प्रो. वीपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही से ऐसा हुआ है। यह जल्दबाजी में परीक्षा कराने का नतीजा है। एक तो छात्रों की तैयारी नहीं हुई और परीक्षा शुरू हो गई और अब प्रश्न दूसरे विषय के पूछे जा रहे हैं। नैक में ए डबल प्लस वाले विश्वविद्यालय का यह हाल है।
प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर आए, जिन्हें हल करने में दिक्कत हुई। प्रश्नपत्र दोबारा कराया जाए या फिर अंक दिए जाएं।-उमाकांत आर्य, छात्र
प्रश्न क्रमांक एक के एफ से जे तक के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के आए। इससे काफी दिक्कत हुई। इन प्रश्नों के कॉमन अंक विश्वविद्यालय को देने चाहिए।-रजत कुमार, छात्र
कुछ प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम के बाहर से आए थे। इसकी वजह से इनके उत्तर नहीं दे सके। इस लापरवाही से मार्कशीट में अंक कम आ सकते हैं।- अंजलि, छात्रा
भूगोल के प्रश्नपत्र में वाणिज्य के कुछ सवाल आ गए थे। किस स्तर से गलती हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा। मूल्यांकन में छात्रों को इन प्रश्नों के अंक दिए जाएंगे।-संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक, रुहेलखंड विश्वविद्यालय
ये भी पढे़ं- बरेली: एटीएम से 6.66 लाख रुपये निकालकर कर्मचारी फरार, रिपोर्ट दर्ज