Kanpur News: अमृत सरोवरों की मिट्टी से रखी जाएगी रिंग रोड की नींव… इन-इन जगहों से ली जाएगी
कानपुर में अमृत सरोवरों की मिट्टी से रखी जाएगी रिंग रोड की नींव।

कानपुर में अमृत सरोवरों की मिट्टी से रखी जाएगी रिंग रोड की नींव। डेढ़ करोड़ क्यूबिक घन मीटर मिट्टी का किया जाएगा प्रयोग। अमृत सरोवरों के अलावा मेट्रो व अन्य जगहों से मिट्टी एकत्र करने की तैयारी है।
कानपुर, [अभिनव मिश्रा]। रिंग रोड की नींव रखने में अमृत सरोवरों की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा। 93.20 लंबी रिंग रोड परियोजना के लिए 1.50 करोड़ क्यूबिक घन मीटर मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें से कानपुर नगर में एक करोड़, उन्नाव व कानपुर देहात में 50 लाख क्यूबिक घन मीटर मिट्टी का इस्तेमाल होगा। अमृत सरोवरों के साथ एनएचएआई मेट्रो व अन्य स्थानों से भी मिट्टी लेने की तैयारी कर रहा है।
भारी वाहनों का शहर में प्रवेश न हो इसकी रोकथाम के लिए कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के बाहरी इलाकों से 93.20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। रिंग रोड निर्माण के पैकेज एक मंधना से सचेंडी 23.05 व चार सचेंडी से रमईपुर 22.575 किलोमीटर में समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
रिंग रोड सर्विस लेन से तीन से 17 मीटर तक ऊंची होगी, जिसके लिए करीब 1.50 करोड़ क्यूबिक घन मीटर मिट्टी की आवश्कता है। रिंग रोड निर्माण में कानपुर का क्षेत्र सबसे अधिक 62 किलोमीटर का होने के कारण एक करोड़ क्यूबिक घन मीटर का प्रयोग होगा, वहीं कानपुर देहात का चार किमी व उन्नाव का 27.200 किमी का क्षेत्र है, जिसमें 50 लाख क्यूबिक घन मीटर मिट्टी से रिंग रोड की नींव रखी जाएगी।
रिंग रोड की नींव रखने के एनएचएआई अमृत सरोवरों, मेट्रो समेंत अन्य संसाधनों से मिट्टी लेने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के मुताबि जिले में बनने वाले अमृत सरोवरों से खोदाई की मिट्टी का प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही मेट्रो के निर्माण कार्य में अब तक 10 लाख क्यूबिक घन मिट्टी निकाली जा चुकी है, जिसकों रिंग रोड में प्रयोग किया जाएगा। वहीं मिट्टी के खनन के लिए एनएचएआई ने जिलाधिकारी को पत्र भी लिख कर अनुमति मांगी है।
मिट्टी की खपत वाला शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक कानपुर शहर में एक करोड़ क्यूबिक घन मीटर मिट्टी का प्रयोग किया जाना है। शहर के अबतक के किसी भी प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी तादात में मिट्टी का प्रयोग नहीं किया गया है। एनएचएआई के लिए इतनी बड़ी तादात में मिट्टी एकत्र करना किसी चुनौती से कम नहीं।
10 ब्लाकों में हो रहा अमृत सरोवरों का कार्य
जिले में भीतरगांव, बिल्हौर, चौबेपुर, घाटमपुर, ककवन, कल्याणपुर, पतारा, सरसौल, शिवराजपुर व बिधूना ब्लाक में कुल 595 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसमें से 125 अमृत सरोवरों का कार्य पूरा कराया जा चुका है, वहीं 97 सरोवर निर्माणाधीन है। इसके साथ ही सभी 10 ब्लाकों में चिन्हित 373 सरोवरों का निर्माण कराया जाना है। इन सरोवरों से निकलने वाली मिट्टी का प्रयोग रिंग रोड का धरातल तैयार करने में प्रयोग किए जाने की तैयारी की जा रही है।
रिंग रोड कानपुर में अब तक का सबसे अधिक मिट्टी का प्रयोग होने वाला प्रोजेक्ट है। मिट्टी के लिए अमृत सरोवरों, मेट्रो व अन्य संसाधनों से मिट्टी लेने पर विचार किया जा रहा है। खनन के लिए जिलाधिकारी से पत्र लिख कर अनुमति भी मांगी गई है।- प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक
ये भी पढ़ें- कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र, देखें- VIDEO