New Covid Variant: पड़ोसी जिला आगरा में कोविड की दस्तक, जिले में अलर्ट जारी… अभी तक नहीं मिला कोई रोगी
आगरा में कोविड की दस्तक को लेकर फर्रुखाबाद में अलर्ट जारी।
.jpg)
आगरा में कोविड की दस्तक को लेकर फर्रुखाबाद में अलर्ट जारी हो गया। हालांकि अभी तक कोई रोगी संक्रमित नहीं मिला।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जिले में ठंड का सितम पूरी तरह से जारी है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इस समय ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़कर 1000 पहुंच गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोविड-19 ने पड़ोसी जिला आगरा में दस्तक दे दी है। लेकिन अभी तक कानपुर मंडल में कोविड का कोई रोगी नहीं मिला है।
इस बार कोविड ने नया रूप धारण किया है। जिसकी वजह से लक्षणों के अनुसार पहचान होना मुश्किल है। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड की जांच शुरू कर दी गई है। पारा 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जिसकी वजह से खांसी जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं।
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओपीडी में रोगियों की संख्या 600 से बढ़कर 1000 पहुंच गई है ।सबसे ज्यादा रोगी खांसी जुकाम के आ रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी में कोविड का लक्षण किसी मे दिखाई नहीं दिया है। डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार गुप्ता बताते हैं की कोविड से बचाव की गाइडलाइन शासन की ओर से प्राप्त हुई है। जिसमें 6 मीटर की दूरी बनाकर रहना बहुत जरूरी है।
उनका कहना है कि घर से निकलते वक्त हर व्यक्ति मास्क लगाकर निकले और जिस व्यक्ति को सर्दी जुकाम नजर आए उससे बहुत दूरी बनाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस बार कोविड के रोगी को न गले में खराश होती है और न बुखार आता है ।उसे डायरेक्ट निमोनिया हो जाता है। जिससे उसकी सांस फूलने लगती है।
पहले की तरह कोविड के लक्षण नहीं है। डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक में कोविड की जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्ध व्यक्ति की जांच कराई जा रही है। अभी तक जिले में कोई कोविड का मरीज नहीं मिला है। उनका कहना है कि कानपुर मंडल में भी अभी तक कोविड का कोई रोगी नहीं निकला है।
पड़ोसी जिला आगरा में कल एक मरीज कोविड से संक्रमित पाया गया है। जिसकी वजह से जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि अभी तक यहां खांसी, जुकाम के मरीज आ रहे हैं वह सब सर्दी की वजह से पीड़ित हो रहे हैं। किसी में भी अभी तक कोविड का लक्षण देखने को नहीं मिला है। फिर भी हर व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है ।डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि कानपुर परिक्षेत्र क्षेत्र में यदि कोई रोगी पाया जाता है। तो तत्काल प्रभाव से कोविड अस्पताल संचालित कर दिए जाएंगे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
कोविड की क्या गाइड लाइन आई है। उसे अभी दिखवाता हूं। अभी हमे गाइड लाइन की जानकारी नही है। गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। अभी तक कानपुर मंडल में कोई मरीज नही है।