बिजनौर : 23 दिसंबर को नजीबाबाद आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

बिजनौर : 23 दिसंबर को नजीबाबाद आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

बिजनौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को बिजनौर का दौरा करेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दौरा कर सकते हैं।

नजीबाबाद में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जनसभा की तैयारी को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाएं जुटानी शुरू की हैं। नजीबाबाद में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर एसडीएम संजय बंसल, तहसीलदार कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार सार्थक चावला ने साहू जैन कॉलेज पहुंचकर हेलीकॉप्टर उतरने और जनसभा आदि के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

सेमेस्टर की परीक्षा को देखते हुए स्थान चिन्हित करने में जुटा प्रशासन
साहू जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एनपी सिंह ने 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कई विद्यालयों का कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा का केंद्र होने की प्रशासन को जानकारी दी है। परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन अन्यत्र व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने में जुटा है। दोपहर बाद जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर  नजीबाबाद पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री का मुरादाबाद मंडल का कार्यक्रम इस प्रकार

  • 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री तहसील बिलारी के गांव अभनपुर में चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे 
  • मुख्यमंत्री 11: 20 मिनट पर लखनऊ से मुरादाबाद के लिए होंगे रवाना
  • 12:05 मिनट पर मुंडापांडे हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे सीएम योगी 
  • 12:30 मिनट पर मुंडापांडे हवाई पट्टी से तहसील बिलारी के गांव अभनपुर कार्यक्रम में पहुंचेंगे
  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक घंटे तक मौजूद रहेंगे 
  • 1:30 मिनट पर किसान महासम्मेलन में सम्मलित होंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा बिजनौर के लिए रवाना होंगे 

ये भी पढ़ें : बिजनौर: गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जंगल में लगाया पिंजरा, नौ साल की बच्ची ले चुका जान