रुद्रपुर: पुलिस ने 72 नशीले इंजेक्शनों के साथ सप्लायर किया गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में युवकों को नशीले इंजेक्शन मुहैया कराने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी से नशीले इंजेक्शन व बाइक को बरामद किया है।
ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार शाह ने बताया कि थाना पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम पीलीकोठी स्थित नाले के समीप गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि वार्ड-आठ पीलीकोठी शिवनगर निवासी सतविंदर सिंह उर्फ गेंदू भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 72 नशीले इंजेक्शनों की खेप पकड़ी। साथ ही आरोपी से बाइक संख्या यूके-06 एक्यू-0387 को भी सीज कर दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई अमरजीत सिंह व सुरेंद्र सिंह के साथ मिलकर नशे के लती युवकों को 300 रुपये प्रति इंजेक्शन मुहैया कराता है और गली-गली जाकर युवकों को इंजेक्शन मुहैया कराता है। पुलिस ने आरोपी के दोनों भाईयों की भी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।