अयोध्या: अशोक, फारुक और डॉ. अनामिका को माटी रतन सम्मान
शहीद अशफाक उल्ला खां के 96वें बलिदान दिवस पर हुआ कार्यक्रम, शहीद शोध संस्थान ने प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को भी किया सम्मानित

अयोध्या, अमृत विचार। अशफाक उल्ला खां के 96वें बलिदान दिवस पर मंगलवार को प्रेस क्लब में तीन विभूतियों को माटी रतन सम्मान से नवाजा गया। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से आयोजित समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र शादाब उल्ला खां ने की। समारोह से पूर्व अतिथियों ने शहीद कक्ष मंडल कारागार स्थित अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि शादाब उल्ला खां ने इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय, फारुक सैय्यद उर्दू तथा गायिका डॉ. अनामिका को माटी रतन सम्मान प्रदान किया। इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि भगत सिंह व गांधी के संयुक्त विचार किसी समाज को मजबूत बनाने में सक्षम है। जो लोग इन महापुरुषों को अलग करते हैं वह इतिहास की समझ नहीं रखते है। उन्होंने मौजूदा व्यवस्था पर भी तंज कसा।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने कहा कि सरकार अशफाक उल्ला खां के महिमामंडन से घबराती है। अशफाक, बिस्मिल कौमी एकता के प्रतीक हैं। समारोह को महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, संजय तिवारी ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही गुरुकुल यतीमखाना तथा मूक बधिर के छात्रों को शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति भी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के जसवीर सिंह सेठी, अब्दुल रहमान भोलू, विश्व प्रताप सिंह, विकास सोनकर सहित कई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रहा इलाज, डॉक्टर लिख रहें बाहर की जांच, समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन