पीलीभीत: नगर पालिका की टीम से भिड़ गए व्यापारी, पुलिस की मदद से हटवाईं दुकानें

सिटी मजिस्ट्रेट की सख्ती के बाद सड़कों पर नहीं लगने दिया गया मंगल बाजार

पीलीभीत: नगर पालिका की टीम से भिड़ गए व्यापारी, पुलिस की मदद से हटवाईं दुकानें

पीलीभीत, अमृत विचार। साप्ताहिक मंगल बाजार की दुकानें सड़क पर सजाने से रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पहुंची नगर पालिका की टीम से व्यापारी भिड़ गए। कहासुनी के बाद झगड़े की भी नौबत आ गई। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और सख्ती कर अवैध तरीके से दुकानें लगाने वालों को खदेड़ दिया गया। इसके बाद पूरे दिन निगरानी भी कराई जाती रही।  जिससे राहगीरों को राहत मिली।

बता दें कि जामा मस्जिद घेर में साप्ताहिक बाजार लंबे समय से लगता आ रहा है। यहां पर आने वाले दुकानदार अपनी दुकानें सड़क पर ही सजा दिया करते थे। इसे लेकर बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने एक बार सख्ती की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस की जिम्मेदारी तय कर दी गई थी। कुछ समय तक तो पुलिस ने भी एक्शन लिया।

सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाता था और दुकानें नहीं लगने दी जाती थी। फिर धीरे-धीरे जिम्मेदार बेपरवाह हो गए। पिछले सप्ताह मंगल बाजार सड़क पर ही कुछ रसूखदारों ने लगवा दिया था। जिससे हर तरफ जाम लग गया था। दिन भर आसपास के मार्गों पर भी लोग जाम में फंसकर परेशान हुए थे।  

अमृत विचार ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेते हुए  सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने सख्ती की। नगर पालिका और कोतवाली पुलिस को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में मंगलवार सुबह नगर पालिका की  टीम मौके पर पहुंच गई।  

कई व्यापारी सड़क पर दुकान सजाने की तैयारी कर रहे थे।बताते हैं कि नगर पालिका की टीम ने जैसे ही  उन्हें रोका तो वह भिड़ने लगे। पालिका कर्मियों की बात को अनसुना करते हुए भिड़ गए। इससे हंगामा होने लगा।  उस  वक्त पालिकाकर्मी बिना पुलिस के ही मौके पर आ गए थे।

टीम ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।जिसके बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  इसके बाद सड़क घेरकर अवैध तरीके से लगाई जा रही दुकानों को हटवा दिया गया। कुछ लोग नहीं मानें तो सख्ती कर उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद पूरे दिन टीम निगरानी करती रही। जिसके चलते जामा मस्जिद मार्ग, आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा, मोहल्ला मलिक अहमद, चौक बाजार जाने वाले रास्तों पर सफर करने वाले राहगीरों को जाम से मिली।

साप्ताहिक मंगल बाजार की दुकानें सड़कों पर लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे लेकर नगर पालिका और पुलिस को निर्देशित कर दिया गया। टीमें संयुक्त रुप से इसकी निगरानी करेंगी। सड़क पर अतिक्रमण और जाम नहीं लगने दिया जाएगा--- सुनील कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चोरी के बाद मकान में डाल जाते थे नया ताला, एक चढ़ा हत्थे...साथियों की तलाश में जुटी पुलिस