पीलीभीत: चोरी के बाद मकान में डाल जाते थे नया ताला, एक चढ़ा हत्थे...साथियों की तलाश में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। एक माह से बंद मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद नया ताला डालने वाले गिरोह तक आखिरकार कोतवाली पुलिस पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। अन्य साथियों और सामान की बरामदगी को लेकर छानबीन चल रही है।  

बता दें कि नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली में एक माह से बंद मकानों में  सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा रही थी। खास बात थी कि चोरी करने के बाद चोर मेनगेट पर बाहर से दूसरा ताला लगाकर चले जा रहे थे। जिससे आसपास के लोगों को घटना का पता ही नहीं लग पाता था।

मोहल्ले के राहुल अग्निहोत्री 16 दिसंबर को परिवार के साथ शाहाबाद हरदोई गए थे। रविवार को वापस आने पर घटना का पता  चल सका था। इसी  मोहल्ले के सुनील कश्यप, गिरवर दयाल, शिवम मिश्रा के घर भी पूर्व में चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले में छानबीन की तो सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध की तस्वीर कैद मिली थी। उसे मंगलवार को पुलिस ने धर दबोचा।

बताते हैं कि इससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। आरोपी के पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है। अन्य साथियों के भी नाम प्रकाश में आए हैं। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि पड़ताल चल रही है। टीमें लगी हुई हैं, जल्द खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: धार्मिक स्थल के पास सजा दीं मांस की दुकान, जिम्मेदार बोले- हम तो वसूल रहे लाइसेंस शुल्क, जगह नहीं की अलॉट..जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार