CM स्टालिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने का किया आग्रह
On

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में आपदा की भयावहता के मद्देनजर केंद्र से अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने का मंगलवार को आग्रह किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि फिलहाल वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर, नौसेना और तटरक्षक के दो-दो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल फंसे हुए लोगों को निकालने और खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “ आपदा की भयावहता और बड़ी संख्या में बस्तियों के प्रभावित होने के मद्देनज़र, हमें बचाव और राहत सामग्रियों के वितरण के लिए अधिक हेलीकॉप्टर की जरूरत है। इसलिए, मैं अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने के लिए आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।”
ये भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक विनय कुमार चुने गए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष