यूपी को फिर मिलें 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक, तीसरे दिन स्कूली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा देख अधिकारी हुए हैरान

यूपी को फिर मिलें 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक, तीसरे दिन स्कूली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा देख अधिकारी हुए हैरान

अमृत विचार लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता जारी है। लखनऊ के गुरूगोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में चल रही इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से बच्चे शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को भी बच्चों ने पूरे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया और माध्यमिक शिक्षा विभाग का भी नाम रोशन कर दिया। सोमवार को उत्तर प्रदेश का 2 स्वर्ण और 3 रजत पदक के साथ दबदबा कायम रहा। वहीं आयरन मैन अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तथा पूर्व खेल निदेशक विजय सिंह चौहान ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल से  सम्मानित किया। 
 
खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश व ओलम्पिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके आरपीसिंह ने भी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। तीसरे दिन बालक वर्ग में लंबी कूद एवं 400 मीटर  दौड़ के फाइनल सम्पन्न हुए एवं बालिका वर्ग में ऊंची कूद एवं 400 मीटर दौड़ के फाइनल सम्पन्न हुए। प्रात: 8 बजे से बजे से शुरू हुई कार्यक्रम के दौरान प्रथम सत्र में बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो, 80 मी0 हर्डल (बाधा) दौड़ तथा बालिका वर्ग में लम्बी कूद, 80 मीटर हर्डल (बाधा) दौड के क्वालिफाइंग राउंड सम्पन्न हुए। द्वितीय सत्र में बालक एवं बालिका वर्ग के 4×100 मी0 रिले रेस के क्वालिफाइंग राउंड सम्पन्न हुए।
 
निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत जरूरी 
सभी विजेताओं को मेडल वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि विजय सिंह चौहान के माध्यम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर श्री चौहान ने सभी राज्यों के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्कता है। ऐसे में बच्चों से मेरी अपील है कि वह परिणाम की चिंता छोड़ अपने लक्ष्य के लिए लगतार मेहनत करने में जुटे रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 
 
आसान नहीं था प्रतियोगिता का आयोजन, इसलिए मिली सफलता
बता दें कि स्कूली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन यूपी में आसान नहीं था। पहली बार हो रहे इस आयोजन में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार और संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर भवगती सिंह भी भूमिका अहम है। दरअसल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दीपक कुमार हैं। बड़ी बात ये भी है कि वह मौजूदा समय में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं। इसके अलावा भगवती सिंह  भी एसजीएफआई के सदस्य हैं। इन दोनो अधिकारियों के चयन के बाद ही साफ हो गया था कि यूपी में ही राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 
रा
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार साथ में सदस्य व संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर भवगती सिंह मुख्यमंत्री योगी को एसजीएफआई का पदाधिकारी चुने के जाने के बाद बधाई देते हुए-फाइल फोटो अमृत विचार
 
निदेशक के नेतृत्व में जिले व मंडल स्तरीय टीम की भूमिका अहम
पिछले तीन दिनों से आयोजित हो रही राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ व लखनऊ मंडल की भी भूमिका अहम है। इसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव के नेतृत्व में आयोजन सचिव व जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारियों की टीम लगी हुई है। राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने के नाते इसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, विकास श्रीवास्तव, उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल श्रीमती रेखा दिवाकर, उप शिक्षा निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश डॉ. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. अमरकान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी व कन्ट्रोल रूम प्रभारी रीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) लखनऊ रावेन्द्र सिंह बघेल, दिवस अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली ओमकार राणा, सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा, विष्णु प्रताप सिंह, सहायक निदेशक प्रतिमा सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिवानी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव, सह आंग्ल निरीक्षक मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सहित कई कर्मचारी भी मौके पर डटे हुए हैं।
 
बालक वर्ग का है परिणाम
प्रतियोगिता का नाम: लम्बी कूद
प्रथम - सावन कुमार, उत्तर प्रदेश 6.40 मीटर  
द्वितीय - ध्रुव गुर्जर, उत्तर प्रदेश 6.34 मीटर
तृतीय - कमलेश ओरॉन, विद्या भारती 6.06 मीटर
 
प्रतियोगिता का नाम: 400 मीटर दौड़
प्रथम  - अभि सिरोही, दिल्ली 51.85 सेकण्ड
द्वितीय - मो0 समीर खान, उत्तर प्रदेश 52.04 सेकण्ड
तृतीय - अर्जुन सनमन देशपाण्डे , कौंसिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट 52.80 सेकण्ड
 
बालिका वर्ग वर्ग का है परिणाम
प्रतियोगिता का नाम: 400 मीटर दौड़
प्रथम - आशी शर्मा, हरियाणा 59.30 सेकण्ड
द्वितीय - कोमू प्रनिथा, तेलंगाना 59.92 सेकण्ड
तृतीय - सोमाती रामचंद्र कोडग 1ः00.50 मिनट
 
प्रतियोगिता का नाम: ऊंची कूद
प्रथम - जी0एम0 कीर्थी, कर्नाटक 1.48 मीटर
द्वितीय - सचिता, हरियाणा 1.48 मीटर
तृतीय - काजल यादव, मध्य प्रदेश 1.44 मीटर