बांदा: रोहित जैन को मिला इंडिया टॉप क्रिएटर अवार्ड, सोशल मीडिया पर 60 हजार फॉलोअर्स

बांदा: रोहित जैन को मिला इंडिया टॉप क्रिएटर अवार्ड, सोशल मीडिया पर 60 हजार फॉलोअर्स

बांदा, अमृत विचार। जनपद के युवा उद्यमी ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह के दौरान क्लास प्लस इवेंट के दौरान उन्हें इंडिया टॉप क्रिएटर अवार्ड से नवाजा गया। उनकी इस सफलता पर चित्रकूटधाम मंडल के व्यापारियों औ उद्यमियों ने खुशी जताई है। 

मूल रूप से शहर के छोटी बाजार निवासी रोहित जैन का जादू अब सोशल मीडिया पर छाने लगा है। यूट्यूब, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर ‘मी रुपीस विद रोहित जैन’लोगों को कारोबार और वित्तीय परामर्श देकर लोगों को नए आयाम दे रहे हैं। 60 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं। 

उनके इस हुनर पर हाल ही में एयरो सिटी (दिल्ली) में क्लास प्लस द्वारा आयोजित भव्य समारोह के दौरान उन्हें इंडिया टाप क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया। उनकी इस सफलता पर चित्रकूटधाम मंडल के व्यापारियों और उद्यमियों ने खुशी जताई है। 

गौरतलब है कि रोहित जैन उद्यमी होने के साथ ही निशानेबाजी में भी अपनी मेधा का परचम लहरा चुके हैं। देश के कई राज्यों में जाकर निशानेबाजी में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते चुके हैं। उनके पिता मनोज जैन और भाई राहुल जैन चित्रकूटधाम मंडल के अच्छे उद्यमियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

ताजा समाचार

Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला
अयोध्या: रामलला की शरण में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन-पूजन
कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा