अल्मोड़ा में ड्रेनेज का कार्य पूरा ना होने पर लोगों में आक्राेश 

अल्मोड़ा में ड्रेनेज का कार्य पूरा ना होने पर लोगों में आक्राेश 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अल्मोड़ा नगर में ड्रेनेज का कार्य पूर्ण ना होने पर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। सिंचाई विभाग द्वारा इस कार्य में बरती जा रही लापरवाही से नाराज नगर के लोगों ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में विभाग के अधिशासी अभियंता का सांकेतिक घेराव किया और शीघ्र कार्य पूरा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। 

अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि अल्मोड़ा जिले की अति संवेदनशील भौगोलिक स्थिति व जोशीमठ कर आपदा से सबक लेते हुए धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा लंबे समय से अल्मोड़ा में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की जा रही थी। दो सालों के संघर्ष के बाद बड़ी मुश्किल से विभिन्न चरणों में ड्रेनेज सिस्टम को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके बाद प्रथम चरण में करीब 19 करोड़ रुपये स्वीकृत कर 2023 में ड्रेनेज का कार्य आरंभ किया गया।

लेकिन साल गुजर जाने के बाद भी विभाग और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण यह कार्य पांच प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग विभाग के अधिकारियों से कई बार प्रथम चरण के कार्य को पूरा करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे गुस्साए नगर के लोगों ने अब शीघ्र कार्य पूर्ण ना होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इधर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए है। अगर समय पर कार्य पूरा नहीं किया गया तो संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। 

सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे लोगों में लता भट्ट, जीवन मेहरा, नितिन टम्टा, पूरन सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील बिष्ट, गिरीश चंद्र, बीके उपाध्याय,ललिता उपाध्याय, नीमा सनवाल, प्रशांत चौधरी, अरविंद उपाध्यक्ष, विजय प्रसाद, मोहित जोशी, महेंद्र बिष्ट, नंदी बिष्ट, जानकी गुणवंत, हरीश राम, सुरेश चंद्र, गणेश नयाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, धन सिंह मेर आदि शामिल थे।