मुरादाबाद : सुबह गलन से ठिठुरे लोग, दिन में धूप से राहत...रैन बसेरों में इंतजाम सुधारने में लगे प्रशासनिक अधिकारी
रैन बसेरों में इंतजाम सुधारने में लगे प्रशासनिक अधिकारी, रविवार देर रात खुद जिलाधिकारी ने किया था निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान लोगों से बातचीत कर हाल पूछते जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह
मुरादाबाद। उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ रही है। रविवार रात व सोमवार की सुबह गलन अधिक होने से लोग ठिठुरे। धूप निकलने से राहत रही। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन इंतजाम में जुटा है।
रविवार देर रात जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर रात बिताने वालों को कंबल बांटकर उनका हाल जाना था। बस स्टेशन के समीप संचालित अस्थायी रैन बसेरे में जाकर उन्होंने सुविधाएं देखी थी। सोमवार की सुबह गलन अधिक होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को अभिभावकों ने स्वेटर, ब्लेजर, कैप लगाकर भेजा। स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने में ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी है।
जिला आपदा विशेषज्ञ रवि ज्योति ने बताया कि हर तहसील में वितरण के लिए 1000-1000 कंबल भेजा गया है। उप जिलाधिकारियों व तहसीलदार से अलाव जलवाने और रैन बसेरों में पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने की निगरानी रखने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस अकादमी-पीटीसी की क्षमता की जा रही दोगुनी, खर्च होंगे 300 करोड़ से भी अधिक रुपये