रुद्रपुर: सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे 4.99 लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी की रहने वाली महिला के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हंस विहार फेस-दो भूरारानी निवासी कमला बिष्ट ने बताया कि भूरारानी में उसका एक प्लाट था। जिसकी बिक्री के लिए उसने पड़ोसी देव कपूर से सितंबर 2022 को संपर्क किया था। उस वक्त पड़ोसी ने उसकी मुलाकात रामपाल सिंह निवासी सीबी गंज, सीहोर बरेली व हाल निवासी अंबिका विहार कॉलोनी भूरारानी से करवाई थी।
प्लांट की खरीद फरोख्त के दौरान जब उसने रामपाल सिंह से प्लाट बिकवाने के साथ-साथ अपने दो रिश्तेदारों की सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही तो आरोपी ने खुद को रसूखदार बताते हुए कई लोगों की वन विभाग, विद्युत विभाग, न्याय विभाग, एसएससी में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही।
साथ ही आश्वासन दिया कि उसकी अधिकारियों में अच्छी खासी पहचान है। वह नौकरी लगवा देगा। बातों पर विश्वास करते हुए आरोपी ने एसएससी में सरकारी नौकरी लगाने की एवज में पांच लाख रुपये देने की बात कही। जिस पर 21 मार्च 2023 को आरोपी के खाते में तीन लाख रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा बलवंत सिंह रिश्तेदार की नौकरी के लिए 1.99 लाख रुपये का भुगतान किया। कुछ समय बाद आरोपी से संपर्क करने पर टालमटोल करने लगा। जब दबाव बनाया तो आरोपी धमकियां देने लगा। पीड़िता का कहना था कि आरोपी ने झांसा देकर 4.99 लाख रुपये की ठगी की है। एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।