बरेली: मानक पूरे होने पर ही संचालित किए जाएंगे स्कूली वाहन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत हुआ कार्यक्रम

बरेली: मानक पूरे होने पर ही संचालित किए जाएंगे स्कूली वाहन

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए हाल से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए कि मानक पूरे होने पर ही स्कूली वाहन संचालित किए जाएंगे।

इस दौरान सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ नितेन्द्र गढ़नायक और एसके सूरी ने ऑडियो-वीडियो के जरिये सड़क दुर्घटनाओं के कारण और निवारण समेत वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में छात्र-छात्राओं, ट्रक, बस और टैक्सी चालकों को बताया। मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं ने लघु नाटक व गायन के जरिए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्कूली वाहनों को मानक पूरे करने और फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद ही इस्तेमाल में लाने के प्रति जागरूक किया। 

आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता और आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने यातायात नियमों को जानते हुए भी न पालन नहीं करने वालों को सचेत किया और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एके सिंह, प्रो. तुलिका सक्सेना, वैशाली विश्वकर्मा और रिचा सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: उत्तराखंड से आ रहे ओवरलोड डंपरों से सप्ताह भर में तीन हादसे

ताजा समाचार