कासगंज: यातायात नियमों के पालन से सड़क हादसों आती है कमी

कासगंज: यातायात नियमों के पालन से सड़क हादसों आती है कमी

कासगंज, अमृत विचार : शुक्रवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। सोरों स्थित उप संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सदर विधायक ने सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में आम लोगों एवं वाहन चालकों को सड़क नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने दीप जलाकर किया।

उन्होंने कहा कि संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वर्ष भर यह आयोजन होते है। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए। नियमों के पालन से सड़क हादसों में कमी आती है। एआरटी रामप्रकाश मिश्र ने कहा कि शीत ऋतु में कोहरा हादसा का कारण बन जाता है। ऐसे में कोहरे के समय वाहन चलाने में सावधानी बरतें। गति सीमित रखें। यदि संभव हो तो कोहरे में वाहन न चलाएं।

यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सर्दी में जब कोहरा पड़ता है तो दृष्टिता कम हो जाती है। अधिक दूर का दिखाई नहीं देता है। अत: बड़े वाहन चालक रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चलाएं। ई-रिक्शा व ऑटो चालक भी इसका विशेष ध्यान रखें। वाहन चालकों को दो पहिया वाहन चालकों हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से प्रेरित किया गया।

एआरटीओ ने बताया कि एक पखवाड़े तक जागरूकता कार्यक्रम होंगे। प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। वाहनों की चेकिंग भी होगी। कार्यक्रम में शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के कर्मचारी व वाहन चालक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा बनाएगी विकसित राष्ट्र- केपी सिंह

ताजा समाचार

बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली
मुरादाबाद : लोको पायलट रेलवे रनिंग रूम में सुपरवाइजर ने ड्यूटी के दौरान कीटनाशक दवा पीकर दी जान 
Meerut Amit murder case : मां बोली- मेरे बेटे के हत्यारों को मृत्युदंड दे सरकार, भाई ने बच्चों की उठाई जिम्मेदारी