कासगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा बनाएगी विकसित राष्ट्र- केपी सिंह
भाजपाइयों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर गिनाई सरकार की योजनाएं
कासगंज, अमृत विचार : भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को जनपद की ग्राम पंचायत नसरतपुर, तिसलई खुर्द, सलेमपुर बीबी, बनूपुरपुख्ता, एगंवा, गनेशपुर, बघराई, भैंसरासी, करनपुर, नगला नुनेश में जन चौपाल लगाई गई। ब्लॉक कासगंज, सोरों, सहावर, पटियाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए।
एलईडी के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बताईं। ग्राम पंचायत बनूपुर पुख्ता में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। लोगों को सरकार के साथ चलने की शपथ भी दिलाई। ग्राम पंचायत बधारी वैश्य, कुरामई में मुख्य वक्ता कौशल साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. खूब सिंह लोधी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। गांव-गांव में बिजली, पानी से लेकर राशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आयुष्मान योजना से गरीब, मजदूर तबके के लोगों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार मिल रहा है।
जिलामंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ, रामनिवास राजपूत ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। उसे सभी को भाजपा सरकार के साथ कदमताल करके पूरा करना है। तभी देश एक विकसित राष्ट्र बन सकेगा। कार्यक्रम को नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, कौशल किशोर साहू, डा. खूब सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, अनुपम यादव, राकेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान रविंद्र लोधी, डा. शैलेन्द्र यदुवंशी, स्वराज लोधी, अखंड प्रताप सिंह, चमन राजपूत, रानू ठाकुर, अखिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
पटियाली के बकराई भैंसरासी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा: विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के हर गांव में पहुंच रही है। जिसमें राजनैतिक पदाधिकारियों के साथ साथ विभागीय अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत विकास खंड पटियाली के ग्राम पंचायत बकराई भैसरासी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि, स्वास्थ्य ,राजस्व, पशुपालन, आदि विभाग के कर्मी पहुंचे।
सभी विभागों के कर्मियों ने गांव वासियों को विभिन्न माध्यमों द्वारा अपने अपने विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग से एडीओ अतुल शर्मा एवं दिनेश ने क्षेत्रीय किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्राकृतिक खेती के बारे में बताया। एडीओ पंचायत मंजुल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी रंजीत यादव ने पीएम आवास योजना ग्रामीण स्वयं सहायता समूह, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र त्यागी ने स्वास्थ्य विभाग में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अश्वनी दीक्षित ने उपस्थित जन समूह को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी। बाद में घर घर जाकर पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड भी बनाए। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव चौहान, ग्राम प्रधान मुन्नालाल, नरेंद्र सिंह, रुद्र यादव ,दुष्यंत आदि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: 104 वर्ष पुराना है विख्यात शिवराज पशु मेला, शुरू हुआ ध्वजारोहण के साथ
