रुद्रपुर: शहर के एक होटल के बंद कमरे में मिला कारीगर का शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के एक होटल के कमरे में एक कारीगर का शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कमरे का लॉक तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। व्यक्ति का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाजार चौकी पुलिस को खबर मिली कि होटल के कमरे में रहने वाला व्यक्ति काफी देर से दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस के साथ पांच मंदिर रोड़ स्थित एक होटल पहुंचे। जहां कमरा नंबर 109 को दरवाजा अंदर से बंद था।
पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि बिस्तर पर 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसमें मृतक का नाम विपिन चंद्र निवासी नैनीताल मल्लीताल लिखा हुआ था।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विपिन कई बड़े शहरों के होटल में काम कर चुका है और 12 दिसंबर को उसने कमरा बुक करवाया था और देर शाम को खाना भी मंगवाया था। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद मौत का सही कारण सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।