कर्नाटक: बस में आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित

कर्नाटक: बस में आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित

विजयपुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक में बेंगलुरु से विजयपुरा आ रही बस में शुक्रवार को सुबह आग लग गई लेकिन यात्री समय रहते बस से उतर गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना विजयपुरा के बाहरी इलाके हिट्टनहल्ली गांव में हुई जिसमें बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि चालक ने बस में धुआं देखा जिसके बाद सभी यात्री अपना सामान छोड़कर बस से नीचे उतर गए। बस देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : विपक्षी नेताओं ने बेरोजगारी और पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन