हल्द्वानी: मोटे कमीशन के फेर में घटिया गुणवत्ता की मोटर लगाने का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजपुरा आर्मी कैंट के पास लगा ट्यूबवेल 4 महीने में तीसरी बार खराब हो गया है जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी नहीं आने पर लोगों ने गुरुवार को जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई में खाली बर्तनों के साथ विभाग के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
लोगों ने कहा कि जल संस्थान मोटे कमीशन के चक्कर में घटिया गुणवत्ता की मोटर लगा रहा है जिससे हर महीने ट्यूबवेल की मोटर खराब हो रही है।
हेमंत साहू ने कहा कि दस हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए परेशान है और विभाग कोई स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ट्यूबवेल ठीक नहीं होने पर विभाग में तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर प्रीती आर्या, अनिता वाल्मीकि, पुष्पा देवी, बिजली देवी, राजमाला, वीरमती, गजराम वाल्मीकि, कंचन खत्री आदि उपस्थित रहे।