नजीराबाद में एक घंटे के भीतर बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को दिया अंजाम 

नजीराबाद में एक घंटे के भीतर बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को दिया अंजाम 

कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज में ताला तोड़कर दो दुकानों में चोरी, सीसामऊ थानाक्षेत्र में आईडीबीआई बैंक औ बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास को अभी थोड़ा ही वक्त बीता था कि बेखौफ लुटेरों ने झपट्टा मारकर स्कूटी सवार युवा भाजपा नेता के पिता के साथ बैठी उनकी भाभी से पर्स लूट लिया। गाड़ी अनियंत्रित होने से दोनों गिरकर जख्मी हो गए। इससे पहले शातिरों लुटेरों ने व्यापारी की पुत्री से मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। 

कर्नलगंज निवासी रजनी पत्नी रामबहुादुर साहू ने पुलिस को बताया कि वह पारिवारिक देवर प्रेमनगर इलाके के रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा कौशलपुरी मंडल के अध्यक्ष व उद्योग व्यापार मंडल से जिला मंत्री अंकित मिश्ना उर्फ ऋतिक के पिता प्रमोद कुमार मिश्ना के साथ 80 फीट रोड स्थित आर्शीवाद गेस्ट हाउस बुधवार शाम गए थे। रात करीब 10.15 से 10.30 के बीच वहां से लौट रहे थे। पीड़िता के अनुसार अभी वह कलर्स बैंक्वेट हॉल के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार बाइक सवार दो बदमाशों ने हाथ में पकड़े पर्स को झपट्टा मारकर लूट लिया। घटना के दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होने से पलट गई। जिससे वह दोनों जख्मी हो गए। पीड़ितों के अनुसार हिम्मत करके कुछ दूरी तक पीछा किया लेकिन वह ब्रह्म नगर की ओर भाग निकले। पीड़िता के अनुसार पर्स में छह हजार रुपये एर मंगलसूत्र और घर की कुछ चाभी रखी थीं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने तत्काल नजीराबाद पुलिस को मामले से अवगत कराकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो सकी। 

ठीक एक घंटे के भीतर ही लुटेरों ने उक्त घटना से पहले संतनगर चौराहे के पास गुमटी निवासी मुकेश कुमार टेकवानी की पुत्री रितु टेकवानी से करीब 9.30 बजे के आसपास झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया।पिता के अनुसार वारदात को अंजाम देकर भागने में उनकी बेटी ने शोर मचाया लेकिन इससे पहले ही लुटेरे तेज फर्राटा भरते हुए भाग निकले। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी। नजीराबाद पुलिस के अनुसार घटना के बाद लोगों से पूछताछ करने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -जनता की खुशहाली से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी आदित्यनाथ

ताजा समाचार

हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 की मौत...कई लोग घायल
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित