पावरप्ले का अधिक प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना होगा : Suryakumar Yadav

पावरप्ले का अधिक प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना होगा : Suryakumar Yadav

गक्बेरहा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारत को तीसरा टी20 जीतकर श्रृंखला में बराबरी करना है तो भारतीय बल्लेबाजों को पावरप्ले का बेहतर इस्तेमाल करना होगा । भारत ने सेंट जॉर्ज पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो ओवर में छह रन पर ही दो विकेट गंवा दिये थे । सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके । 

दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया । मेजबान ने सिर्फ 2 . 5 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे । सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा ,‘‘ संदेश साफ है । दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले पांच छह ओवर में शानदार प्रदर्शन किया । हम इसी तरह के क्रिकेट की बात कर रहे थे । हमें अब तीसरे टी20 का इंतजार है ।’’

 टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले सूर्यकुमार ने कहा कि बारिश और ओस के कारण उनके गेंदबाजों को दिक्कतें आई । उन्होंने कहा ,‘‘ स्कोर खराब नहीं था लेकिन गेंदबाजी करना मुश्किल था । मैने लड़कों से कहा कि कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा । ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा खुशनुमा ही रहता है क्योंकि मैने उनसे कहा है कि जो मैदान पर होता है, उसे मैदान पर ही छोड़ दो ।’’

 दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि गेंदबाजों ने शुरूआती चरण में धीमी पिच का पूरा फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा । उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत में विकेट धीमा था । बारिश से हमें बल्लेबाजी के दौरान मदद मिली । हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया ।’’

ये भी पढ़ें:- पता नहीं था कि हार के दर्द से कैसे उबरूंगा, World Cup Final में हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा