रुद्रपुर: मोबाइल को लेकर व्यापारियों और छात्रों में हुई तीखी नोकझोंक

रुद्रपुर: मोबाइल को लेकर व्यापारियों और छात्रों में हुई तीखी नोकझोंक

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुधवार को उस वक्त अग्रसेन चौक पर अफरातफरी की नौबत आ गई। जब एक दुकानदार द्वारा नये मोबाइल की जगह पुराना मोबाइल छात्र को थमा दिया। जब दुकानदार से इसकी शिकायत की तो दुकानदार पर अभद्रता करने का आरोप लगा। छात्र से अभद्रता की खबर मिलते ही एक और छात्र संघ डिग्री कॉलेज के छात्रों का हुजूम लग गया और दूसरी ओर व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए। जहां तीखी नोकझोंक के बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल ने मामले की जानकारी ली और कोतवाली बुलाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद विवाद निपटाया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गौरव कुमार ने अग्रसेन चौक स्थित एक मोबाइल की दुकान से 25500 रुपये का नया मोबाइल लिया था। जब मोबाइल को इस्तेमाल किया तो पता चला कि मोबाइल नया नहीं, बल्कि पुराना है। जब छात्र बुधवार को दुकानदार के पास गया और मोबाइल वापस करने की मांग करने लगा तो दुकानदार ने छात्र से अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए छात्र ने फोन कर छात्रसंघ पदाधिकारियों को बुला लिया।

वहीं दुकानदार ने भी फोन कर व्यापारी नेता संजय जुनेजा सहित व्यापारियों को एकत्रित कर लिया। जहां दोनों आमने सामने हो गए और तीखी नोकझोंक शुरू होने लगी। जिससे गुस्साए छात्रों ने मुख्य मार्ग पर आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल विक्रम राठौर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने के बाद कोतवाली बुलाया, लेकिन छात्रों ने कोतवाली जाकर कोतवाली का घेराव कर दिया।

दोपहर दो बजे से शुरू हुए हंगामे के बाद आखिरकार कोतवाल ने शाम चार बजे दुकानदार व छात्रों से वार्ता कर मामले का पटाक्षेप कर दिया और दुकानदार ने मोबाइल के पैसे वापस करने का वादा किया। तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और व्यापारी भी शांत हुए। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष कमल चंद्र जोशी, अनमोल त्रिपाठी, सचिन वर्मा, जसवीर गंगवार, करन निषाद, नागेंद्र गंगवार, अनुभव पाल, दीपक सिंह, मयंक कुमार, अनुज पाठक आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार