यूपी के तदर्थ शिक्षकों को आदेश के बाद भी नहीं मिला वेतन, माध्यमिक शिक्षा विभाग अब इस तैयारी में 

यूपी के तदर्थ शिक्षकों को आदेश के बाद भी नहीं मिला वेतन, माध्यमिक शिक्षा विभाग अब इस तैयारी में 

अमृत विचार लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग के तदर्थ शिक्षकों को शासन से आदेश होने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया है। जबकि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार की ओर से इस संबंध में बीते माह 9 नवंबर को आदेश जारी कर दिया गया था। जारी आदेश के मुताबिक 30 दिनों के भीतर वेतन भुगतान किया जाना था लेकिन नहीं हो सका। इस संबंध में अब तदर्थ शिक्षक फिर से धरने की तैयारी में जुट गये हैं। शिक्षकों का कहना है कि सालों तक उनसे काम कराने के बाद प्रदेश सरकार ने पहले ही उन्हें बेरोजगार कर दिया है। अब जो बकाया है उसके भुगतान के लिए भी विभाग के चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

कल अगर वेतन नहीं जारी हुआ तो होगा आंदोलन

वहीं दूसरी ओर माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक राजमणि सिंह सिंह ने कहा अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार की ओर से तदर्थ शिक्षकों के बकाया वेतन जारी करने का आदेश विभाग को दिया गया था। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस पर तनिक ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि अब शिक्षकों के सब्र का बांध टूट रहा है। शिक्षक आदोंलन की तैयारी में हैं। राजमणि ने बताया कि 11 दिसंबर तक विभाग को समय दिया गया है उसके बाद फिर शिक्षक आंदोलन की राह पकड़ेंगे। 

सभी जनपद मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति समिति के मुताबिक सभी जनपद मुख्यालयों पर सभी तदर्थ साथी इकट्ठा होकर एक सांकेतिक धरना देंगे और बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देंगे। राजमणि सिंह ने कहा यह बहुत ही दुखद बात है कि माध्यमिक शिक्षा के अपर प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से स्पष्ट रूप से हम सभी का वेतन निर्गत करने के लिए आदेश होने के बाद भी आज तक हम सभी को वेतन नहीं प्राप्त हो पाया है जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक किस तरीके से मनमानी कर रहे हैं जबकि प्रदेश की सबसे बडे शिक्षा के अधिकारी का पत्र निर्गत होने के बाद भी वेतन न मिल पाना यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य बात है। 

इस तैयारी में हैं विभाग

वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शासन की ओर से जारी आदेश मिला था लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई पूरी की जानी है। जिसमें समय लगा प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों को बाकाया वेतन का एक-एक पैसा मिलेगा। शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के भुगतान को लेकर जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ में राष्ट्रपति का आगमन कल, दो दिन रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानिए किन-किन मार्गों पर हुआ परिवर्तन