बांदा: शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पिता की तहरीर पर पुलिस कर रही जांच
जमालपुर गांव स्थित आवासीय विद्यालय का मामला, छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर पुलिस कर रही जांच

बांदा, अमृत विचार। शिक्षक ने स्कूल में छात्र को उठाकर बेंच में पटक दिया। इसके बाद उसे डंडो से पीटकर जख्मी कर दिया। घायल छात्र का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। देहात कोतवाली क्षेत्र जमालपुर गांव निवासी गनेशा (12)पुत्र महेश नजदीक स्थित आवासी विद्यालय में कक्षा में पढता है। शुक्रवार की दोपहर समाजिक शिक्षा के शिक्षक पढाने के लिए क्लास में पहुंचे। गनेशा क्लास में खड़ा हुआ था।
इसी बात से नाराज होकर शिक्षक अपनी कुर्सी से उठकर छात्र गनेशा के नजदीक पहुंच गए। उसे उठाकर बेंच पर पटक दिया। इतना ही नही उसे लात घूसो डंडो से पीट कर जख्मी कर दिया। घर पहुंचे छात्र ने आप बीती अपने पिता को बताई।पिता अपने पुत्र को लेकर थाने पहुंचा और घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र का जिला अस्पताल में डाक्टराी परीक्षण कराया। थानाध्यक्ष का कहना है कि डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:-ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, GBC से पहले आधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक