महुआ की सदस्यता पर फैसले का दिन? लोकसभा में आचार समिति ने पेश की रिपोर्ट, जमकर हंगामा

महुआ की सदस्यता पर फैसले का दिन? लोकसभा में आचार समिति ने पेश की रिपोर्ट, जमकर हंगामा

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट आज सदन के पटल पर पेश कर दी गयी। रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नारे लगाए। हालांकि हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन जैसे ही समवेत हुआ, पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के लिए नाम पुकारना शुरू किया वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना ठाकरे गुट एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्य खड़े होकर नारेबाजी करने लगे -भारत की बेटी का अपमान बंद करो, नारी पर आक्रमण बंद करो, मोदी सरकार हाय हाय।

इसी बीच आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सदन के पटल पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा, “मैं आचार समिति का पहला प्रतिवेदन सभा पटल पर रखता हूं।” इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्य मंत्रणा समिति की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान विपक्षी सदस्यों का शोरशराबा एवं नारेबाजी तेज हो गयी। इस पर श्री अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। 

इससे पहले महुआ मोइत्रा संसद पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे...जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने 'वस्त्रहरण' शुरू किया अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे।''

ये भी पढ़ें- RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया

ताजा समाचार

Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती
इटावा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे, एक की मौत...आठ लोग घायल
अमेरिकी पत्रिका ने नीरज चोपड़ा को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया 
IMD 150 Years Celebration: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई देश आएंगे एक साथ, IMD समारोह में 'अविभाजित भारत' के मेहमान आमंत्रित
Bareilly: कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार
आतिशी का दावा, भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में करेगी पेश