नहीं चला सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात कुमार का प्रभाव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव का नामांकन वैध घोषित

अमृत विचार लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड (Uttar Pradesh Bharat Scouts and Guides) के प्रदेशीय निर्वाचन में मुख्यायुक्त पद के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव का नामांकन निरस्त करने के लिए दिनभर ऊहापोह की स्थिति बनी रही। नामाकंन के समय मौके पर वर्तमान मुख्यायुक्त एवं मुख्यायुक्त पद के दूसरे प्रत्याशी डॉ प्रभात कुमार भी ने पहुंचकर बंद कमरे में नामांकन को निरस्त कराने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर नामांकन निरस्त होने की आशंका के चलते माध्यामिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र व और माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारी महानगर स्थिति उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के कार्यालय में डटे रहे।
इस दौरान वर्तमान मुख्यायुक्त के समर्थकों का बढ़ता जमवाड़ा देखकर मौके पर पुलिस भी बल को बुलाना पड़ा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के समर्थकों ने बताया कि किसी तरह से नामांकन निरस्त होने से बचाया जा सका है। वहीं शाम को मौके पर पहुंची बजे एसीएम (पंचम) एवं महानगर क्षेत्र की एसीपी नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव का उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक मुख्यायुक्त के पद पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन वैध घोषित किया गया।

दिल्ली स्थिति भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय को देना पड़ा दखल
इस बात की जानकारी जब दिल्ली स्थित भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय को हुई तो लखनऊ कार्यालय को एक ईमेल जारी किया गया। जिसमें पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई। वहों के निदेशक की ओर से भेजे गई ईमेल के बाद निर्णय नहीं हो सका तो माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध किया तब जाकर एसीएम (पंचम) और एसीपी नेहा त्रिपाठी की मौजूदगी में निर्णय हुआ कि निर्वाचन अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच कर आज ही वैध या अवैध परिणामों की घोषणा करेंगे। लेकिन टालामटोली फिर भी हुई। अंत में डॉ महेन्द्र देव के नामांकन को वैध करार देना पड़ा। अब वह चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि दूसरे प्रत्याशी डॉ. प्रभात कुमार नामांकन वैध घोषित किए जाने पर नाराजगी जाहिर की लेकिन उनकी नहीं वली। हालांकि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्रा का आरोप है कि वहीं वर्तमान मुख्य आयुक्त के दबाव के कारण निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के वैध नाम की आज घोषणा नहीं की गई।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड एक नजर में
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स भारत का राष्ट्रीय स्काउटिंग एवं मार्गदर्शक संघ है। ये राष्ट्रीय मुख्यालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। स्काउटिंग की स्थापना भारत में 1909 में इस स्काउट संघ की एक विदेशी शाखा के रूप में की गई थी स्काउटिंग और गाइडिंग युवा लड़कों और लड़कियों में वफादारी, देशभक्ति और दूसरों के लिए विचारशीलता की भावना पैदा करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है। युवा मामले और खेल मंत्रालय पूरे देश में स्काउटिंग और गाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए सहायता प्रदान करता है।
ये भी पढ़े:- रंग लाई SCERT की मेहनत, UP के डायट "सेंटर आफ एक्सीलेंस" के रूप में होगे विकसित, ये होंगी सुविधायें