बरेली: दिसंबर और जनवरी में ट्रेनों का सफर नहीं आसान, रेल प्रशासन ने लिए ताबड़तोड़ लंबे-लंबे ब्लॉक

बरेली: दिसंबर और जनवरी में ट्रेनों का सफर नहीं आसान, रेल प्रशासन ने लिए ताबड़तोड़ लंबे-लंबे ब्लॉक

बरेली, अमृत विचार। अगले दो महीने तक ट्रेन की यात्रा मुश्किल भरी होगी। दिसंबर और जनवरी में रेल प्रशासन आधा दर्जन ब्लॉक लेगा, जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। कई रेल सेक्शन में ब्लॉक शुरू भी हो चुका है। रेलवे केवल एक नहीं बल्कि अलग-अलग रूटों पर ब्लॉक लेकर तमाम कार्य करा रहा है। जिसकी वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं।

मुरादाबाद रेल मंडल ऋषिकेश स्टेशन यार्ड में मंगलवार से ब्लॉक शुरू हो गया। यहां प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 12 दिसंबर तक किए जाएंगे, जिसकी वजह से मंडल की 13 ट्रेनें प्रभावित हैं। छपरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। जिसके लिए रेल प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस कारण 24 दिसंबर तक मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है और दो ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। 

लखनऊ मंडल के पटरंगा रौजागांव-रुदौली रेलखंड पर 10 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। लखनऊ मंडल के शाहगंज, बिलवई और तुलसीनगर रेलवे स्टेशन पर 16 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने हैं। जिसके लिए मंडल की दो ट्रेनों को निरस्त किया गया जबकि 10 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।

मथुरा में ब्लॉक से प्रभावित होंगी ट्रेनें
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते मुरादाबाद रेल मंडल में चलने वाली 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा छह ट्रेनों का रास्ता बदला है और दो ट्रेनों को निर्धारित तिथियों पर रेग्युलेट कर चलाया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें चार ट्रेनें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त
मुंबई से आने वाली 22975 बांद्रा-रामनगर एक्सप्रेस 25 जनवरी और 1 फरवरी, मुंबई जाने वाली 22976 रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस 26 जनवरी व 2 फरवरी, 15055 आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस 23, 26, 28, 30 जनवरी और 2 व 4 फरवरी, 15056 रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 22, 25, 27, 29 जनवरी और 1 व तीन फरवरी को निरस्त रहेगी। 14017 रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस सात और 14 दिसंबर, 14018 आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस छह, 13 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस और 13010 योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर तक, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया 15 दिसंबर को, 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ, 10, 12 और 15 दिसंबर को, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 और 13 दिसंबर को, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस आठ, 10, 12 और 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: आम सभा में उठीं कर्मचारियों की समस्याएं, निस्तारण के लिए दिया क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन

 

 

ताजा समाचार

बेटों पर लादे फर्जी मुकदमे, बर्बाद कर दी जिंदगी; कानपुर के नजीराबाद पुलिस की फर्जी मुठभेड़ के शिकारों की कहानी... 
पीए मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा सहयोग पर बनी दोनो देशों में सहमति
औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका
बड़े ट्रांसफार्मर फुंके तो जेई व एक्सईएन होंगे सस्पेंड; कानपुर में केस्को ने निकाले नियम...
बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग
हृदय में प्रकाशित होने वाली ज्योति ही राम हैं, राम के जीवन से प्राप्त मुख्य शिक्षा-अनुशासन