रुद्रपुर: बारिश के बाद तापमान में आई तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट

रुद्रपुर: बारिश के बाद तापमान में आई तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट

रुद्रपुर, अमृत विचार। तराई में विगत रात्रि हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है। इससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में मौसम रहने की संभावना जताई है।

सोमवार की देर रात तराई में अचानक बादल लगने के साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गयी थी। इससे तापमान भी गिर गया। वहीं मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन विगत रात्रि हुई बारिश और हल्की हवा चलने से गर्मी का एहसास कम हुआ। जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं था, लेकिन बादलों में नमी के चलते हल्की बारिश हुई है।

उन्होंने बताया कि बारिश के चलते तराई के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है। तराई का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी की मात्रा 49 प्रतिशत और उत्तर पश्चिम की ओर से 4.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। उन्होंने बताया कि अभी आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा।  

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा