काशीपुर: कन्स्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर ने दूसरे के प्लाट को अपना बता 6 लाख डकारे

काशीपुर: कन्स्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर ने दूसरे के प्लाट को अपना बता 6 लाख डकारे

काशीपुर, अमृत विचार। दूसरे के प्लॉट का सौदा कर एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर ने लाखों रूपये की रकम धोखाधड़ी कर हड़प ली। रूपये वापस मागने पर टाल मटोल करने व नोटिस भेजने पर उसे न लेने पर पीड़ित ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

ग्राम पटान बंस पिथौरागढ़ व हाल निकट एसडीएम कोर्ट जसपुर खुर्द निवासी प्रमोद कुमार रावत ने न्यायालय को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने यीके कन्सट्रक्शन कम्पनी जसपुरखुर्द के डायरेक्टर अहसान अली निवासी जसपुर खुर्द से जसपुर खुर्द स्थित एक प्लाट 1000 वर्ग फीट का 18 लाख रूपये में खरीदने का सौदा किया।

जिसमें एहसान अली उक्त प्लाट में तीन कमरे, दो शौचालय, बाथरूम तथा बाहर की तरफ लॉन आदि का निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया। मकान की कीमत उसने कंपनी के डायरेक्टर अहमसान अली को कंपनी के लेटर पैड व बुकिंग रसीद पर विभिन्न तिथियों में कुल 6 लाख 4 हजार रूपये दिये।

भूमि का बैनामा करने व निर्माण को कहने पर आरोपी टालमटोल करता रहा। बाद में पता चला कि प्लाट आरोपी का नहीं है। रुपये वापस मांगने पर वह टाल मटोल व धमकी देने लगा। इस संबंध में आरोपी को दो बार नोटिस भी भेजा गया, जो उसने लेने से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मजबूरन पीड़ित को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...