किच्छा: चीनी मिल कॉलोनी में 16 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

किच्छा: चीनी मिल कॉलोनी में 16 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत चीनी मिल कॉलोनी में 16 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग का कोई सुराग न लगने के बाद पीड़ित पिता ने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कोतवाली पुलिस से पुत्र को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है।

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी  दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पहुंचे चीनी मिल कॉलोनी वार्ड नंबर 3, किच्छा निवासी राजेश सिंह ने बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र साहिल सिंह 30 नवंबर को अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पुत्र साहिल का कोई सुराग न लगने के बाद पुत्र की फोटो लेकर कोतवाली पहुंचे पिता राजेश सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा से मुलाकात कर पुत्र को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने लापता साहिल की खोज शुरू कर दी है।