गदरपुर: बौर जलाशय में प्रवासी साइबेरियन पक्षी मृत मिले, कारण जानने को किया पोस्टमार्टम

गदरपुर: बौर जलाशय में प्रवासी साइबेरियन पक्षी मृत मिले, कारण जानने को किया पोस्टमार्टम

गदरपुर, अमृत विचार। गूलरभोज बौर जलाशय में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को छह प्रवासी पक्षी बेहोशी की हालत में मिले। वन विभाग की टीम प्रवासी पक्षियों को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंची जहां पांच पक्षियों को मृत घोषित कर दिया गया। एक पक्षी का इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सक द्वारा प्रवासी पक्षियों का पोस्टमार्टम भी किया गया।

गुरुवार को वन बीट अधिकारी नीरज सिंह तीन सदस्यीय टीम के साथ बौर जलाशय में नाव पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान जलाशय में छह साइबेरियन प्रवासी पक्षी बेहोशी की हालत में मिले। बीट अधिकारी नीरज सिंह प्रवासी पक्षियों को लेकर पशु चिकित्सालय गदरपुर पहुंचे।

पशु चिकित्सक डॉ. रवि शंकर झा ने पांच प्रवासी पक्षियों को मृत घोषित कर दिया। एक पक्षी का इलाज किया जा रहा है। पांच पक्षियों का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान डॉ. झा ने बताया कि प्रवासी पक्षियों की सांस लेने और सदमे की वजह से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि मृत्यु पशु चिकित्सालय में लाने से 10 घंटे पहले हुई है। उन्होंने कहा कि संदेहास्पद होने के कारण प्रवासी पक्षियों का बिसरा जांच के लिए आईबीआरआई बरेली उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

हर साल हजारों की संख्या में आते हैं प्रवासी पक्षी
गदरपुर। हर साल साइबेरियन प्रवासी पक्षी नवंबर में सर्दियां शुरू होने पर ऊधमसिंह नगर के बौर जलाशय में आते हैं और फरवरी-मार्च के बाद लौट जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रवासी पक्षियों को जहर देकर मारने वाले लोगों पर इसलिए कार्रवाई नहीं हो पाती क्योंकि वह मौके पर पकड़े नहीं जाते।

ताजा समाचार

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
Lucknow Cylinder blast: बारी-बारी से फटते रहे सिलेंडर, 250 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, देखें Video