श्रावस्ती: टनल से बाहर निकले श्रावस्ती के श्रमिकों के गांव में मना जश्न, हुई आतिशबाजी, जले दीये

श्रावस्ती। उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे यूपी के श्रावस्ती जिले के 6 मजदूर करीब 17 दिन बाद मंगलवार की रात सुरंग से बाहर निकल आये। इस खबर का पता चलते ही अपनों की खैरियत को लेकर शुरू से ही हर पल बेचैनी में गुजार रहे परिजन और ग्रामीण उनके मजदूरों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
परिजन खुशी से झूम उठे। जिसके बाद रात्रि से शुरू हुआ जश्न बुधवार की सुबह तक चलता रहा। इस दौरान मजदूरों के परिजनों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और आतिशबाजी के साथ दीये जलाए। बता दें कि सिलक्यारा सुरंग में श्रावस्ती के मोतीपुर गांव के राम मिलन, अंकित, सत्यदेव, संतोष, जय प्रकाश और राम सुंदर नाम के श्रमिक फंसे थे। वह सभी करीब 17 दिनों तक चले बचाव अभियान के बाद मंगलवार की रात को सुरंग से बाहर आये।
राम मिलन के बेटे संदीप कुमार ने बुधवार को बातचीत में बताया कि मंगलवार की रात जैसे ही सुरंग में फंसे श्रमिकों के बाहर निकलने की पहली खबर मिली, वैसे ही सब ठीक हो गया बोलते हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद खुशी के मारे देर रात तक आतिशबाजी हुई और लोगों ने दीये जलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। गांव का पूरा माहौल दीवाली जैसा लग रहा था।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा सत्र: 22,239 मजरों में जल्द होगा विद्युतीकरण, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिया सदन में बयान