विवाह से निजता का अधिकार निष्प्रभावी नहीं हो जाता: कर्नाटक हाईकोर्ट

विवाह से निजता का अधिकार निष्प्रभावी नहीं हो जाता: कर्नाटक हाईकोर्ट

बेंगलुरु। उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने कहा है कि विवाह किसी व्यक्ति के उसकी निजी जानकारी प्रकट करने के संबंध में प्रक्रियात्मक अधिकारों को खत्म नहीं करता। एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द करते हुए न्यायमूर्ति सुनील दत्त यादव और न्यायमूर्ति विजयकुमार ए पाटिल की खंडपीठ ने कहा कि आधार अधिनियम की धारा 33 के तहत प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए, भले ही जानकारी मांगने वाली पत्नी हो। 

धारा 33 (1) के अनुसार सूचना प्रकट करने का आदेश पारित करने की शक्ति उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कनिष्ठ किसी न्यायालय को नहीं दी गई है। लेकिन उच्च न्यायालय ने कहा कि एकल न्यायाधीश के आदेश में उससे नीचे के प्राधिकारी को विवरण देने का निर्देश दिया गया था। 

खंडपीठ ने कहा, ‘‘विद्वान एकल न्यायाधीश ने सहायक महानिदेशक, केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (यूआईडीएआई) को उस व्यक्ति को नोटिस जारी करने का निर्देश देकर पूरी तरह त्रुटिपूर्ण काम किया है जिसके बारे में जानकारी मांगी गई है। यह एक स्थापित सिद्धांत है कि यदि अधिनियम यह प्रावधान करता है कि कोई विशेष कार्य किसी विशेष तरीके से किया जाना है, तो इसे उस तरीके से किया जाना चाहिए या बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।’’ 

उत्तर कर्नाटक के हुबली की रहने वाली महिला ने अपने पति के आधार कार्ड में अंकित पते की जानकारी लोक सूचना अधिकारी (यूआईडीएआई) से मांगी थी। वह एक कुटुंब अदालत के माध्यम से प्रयास कर रही थी कि उसके पति को उसे गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया जाए जो फरार था। अधिकारी ने जवाब दिया कि जानकारी देने के लिए उच्च न्यायालय का आदेश जरूरी है जिसके बाद महिला ने एकल पीठ का रुख किया। एकल पीठ के आदेश को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (यूआईडीएआई) ने चुनौती दी थी। 

अदालत ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ दलीलों को स्वीकार कर लिया। केएस पुत्तस्वामी मामले में शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लेख करते हुए खंडपीठ ने कहा, ‘‘आधार संख्या धारक की निजता के अधिकार में उस व्यक्ति के निजता के अधिकार की स्वायत्तता निहित है।’’

ये भी पढे़ं-  उपराष्ट्रपति के बयान पर संजय राउत ने किया पलटवार, कहा- 'इतिहास और जनता फैसला करेगी कि कौन युगपुरुष और महापुरुष है'

 

ताजा समाचार

Waqf Bill पर नकवी बोले- लश्करे लूट की लम्पट छूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन एक्ट
काली पैंट और सफेद शर्ट पहनकर कचहरी से फरार हुआ था बंदी: कानपुर पुलिस ने बारा जोड़ से पकड़ा, बोला- पत्नी ने मिलने के बहाने दिया था...
लोढ़ा भाइयों ने सुलझाया ट्रेडमार्क एवं ब्रांड विवाद, जारी रखेगी मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ ब्रांड का इस्तेमाल
बरेली: नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आला हजरत की जमात रजा-ए-मुस्तफा 
अनुसूचित जाति वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना, जानिए किस वर्ग को मिलेगा कितना Reservation
शाहजहांपुर: पूर्णागिरी से दर्शन करके लौट रहे परिवार की कार पुलिया से टकराई, दो बहनों की मौत