राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस नहीं, केसीआर बताएं कि उन्होंने क्या किया है तेलंगाना के लिए

राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस नहीं, केसीआर बताएं कि उन्होंने क्या किया है तेलंगाना के लिए

अंडोले (तेलंगाना)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से कहा कि वह सबसे पुरानी पार्टी ने दक्षिणी राज्य के लिये क्या किया, इसपर सवाल उठाने से पहले लोगों को बताएं कि उन्होंने तेलंगाना के लिए क्या किया।

ये भी पढ़ें - हैदराबाद के नवाब मीर नजफ अली खान कांग्रेस में शामिल, पार्टी की ली सदस्यता

गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि केसीआर देश में सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं और पैसा कमाने वाले सभी विभाग राव के परिवार के सदस्यों के पास हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पार्टी द्वारा दी गई ‘छह गारंटी’ को कैबिनेट की पहली बैठक में ही कानून का रूप देकर इसे लागू कर दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज तेलंगाना में दोराला सरकार (सामंती सरकार) और प्रजाला सरकार (जनता की सरकार) के बीच लड़ाई है। आपके मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है। सवाल यह नहीं है कि कांग्रेस ने क्या किया है, सवाल यह है कि केसीआर ने क्या किया है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य तेलंगाना में बीआरएस को और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हराना है। राहुल गांधी ने कहा कि हैदराबाद शहर, जहां से राव कथित तौर पर करोड़ों रुपये लूट रहे हैं, उसे कांग्रेस ने विकसित किया और इसे आईटी हब बनाया।

ये भी पढ़ें - बारामूला: लश्कर के सहयोगी संगठन के आतंकवादी गिरफ्तार

ताजा समाचार

25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा
पीलीभीत: पीटीआर में शिकारियों की दस्तक, सर्च में मिला चीतल का शव
अमरोहा : पैदल मार्च निकालने पर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की
महाकुंभ 2025 : 1400 वर्षों से चीनियों की पहली पसंद रहा है तीर्थराज प्रयागराज