मुरादाबाद : मंत्रों व आयतों के उच्चारण के बाद कल 2427 जोड़े गृहस्थ जीवन में रखेंगे कदम

सामूहिक शादी के लिए अचानक जोड़ों की संख्या बढ़ने पर भोजन, पंडित, काजी आदि के प्रबंध भी बढ़ाए

मुरादाबाद : मंत्रों व आयतों के उच्चारण के बाद कल 2427 जोड़े गृहस्थ जीवन में रखेंगे कदम

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल जोड़ों की संख्या अचानक बढ़ गई। अब शनिवार को 2427 जोड़े एक पंडाल में सात फेरे व निकाह कराकर जीवन भर के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शुक्रवार की देर शाम तक आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे।

समाज कल्याण विभाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी व निकाह के लिए आवेदन पत्रों की संख्या बढ़ती रही। शुक्रवार को भी आए आवेदनों की जांच के बाद संख्या 2394 से बढ़कर 2427 हो गई। इसको देखते हुए कार्यक्रम के एक दिन पहले सभी प्रबंधों को बढ़ाने में भागदौड़ तेज हो गई। शादी के पंडाल का आकार भी बढ़ाया गया। शादी व निकाह कराने के लिए पंडित व मौलवी की तलाश भी हुई। कार्यक्रम में इंटरनेट कनेक्विटी के लिए पंडाल में वाईफाई लगा है। नगर निगम और पंचायत राज विभाग की ओर से सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए 100 से अधिक सफाई कर्मी और लगाए गए हैं।

सामूहिक विवाह योजना के तहत हो रहे आयोजन में 2427 जोड़ों के शादी व निकाह कराने के लिए हर उपाय किए गए। हर ब्लॉक से 20-20 सफाई कर्मी बढ़ाए गए। पार्किंग, यातायात और सुरक्षा में लगने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई। सुरक्षा व्यवस्था और सुनहरे पल को कैद करने के लिए पंडाल में दो ड्रोन कैमरे रहेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि आयोजन शुरू होने से पहले तक आने वाले आवेदन भी शामिल किए जाएंगे। अब 2427 के स्थान पर 5,000 लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था कर ली गई हैं। वर-वधू को गृहस्थी में उपयोग आने वाले उपहार देकर विदा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : घर में घुसकर दबंगों ने दो भाइयों को जमकर पीटा, बाइक भी तोड़ी