रायबरेली: पेड़ पर फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, परिवार में मचा कोहराम

रायबरेली: पेड़ पर फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, परिवार में मचा कोहराम

राही/रायबरेली, अमृत विचार। रात में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे अधेड़ का शव सुबह गांव से बाहर सुनसान स्थान पर एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। 

मामला भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का है। गांव के रहने वाले गंगा प्रसाद ( 55 वर्ष ) पुत्र दुखी गुरुवार की शाम को परिजनों के साथ खाना खाकर नित्य की भांति अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। 

शुक्रवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए गांव से बाहर गए तो गांव से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर एक सुनसान जगह पर आम के पेड़ से रस्सी से बने फंदे पर उनका शव लटक रहा था। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई।
 
घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो परिजन भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ गई हैं। 

मृतक के बेटे राजेश कुमार का कहना है कि ऐसी कोई वजह नहीं थी कि उसके पिता आत्महत्या करते। उधर कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया  अधेड़ ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौत की असली वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-नोएडा जिला अस्पताल के तीन चिकित्सकों को नोटिस जारी, जानें क्या है मामला

ताजा समाचार

झूठी निकली Tiger Shroff की हत्या की साजिश, सूचना देने वाला पंजाब से गिरफ्तार 
जौनपुर: किशोरी के साथ पांच नाबालिग लड़कों ने किया गैंगरेप, नौ गिरफ्तार
Bareilly: काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद सलमान मियां व इस्लामिया के शिक्षक समेत पांच पर FIR
Kanpur: ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी ने घेराबंदी करके पकड़ा, आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद...
'भारत के लोगों से ऊपर कोई नहीं' भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पार बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
मैंने राक्षस को मार दिया... कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, पत्नी ने किया गूगल सर्च कर ली जान