नानकमत्ता: पुलिया से टकराई बाईक, जीजा-साले की मौत

नानकमत्ता: पुलिया से टकराई बाईक, जीजा-साले की मौत

नानकमत्ता, अमृत विचार। बाजार से घर वापस लौट रहे मोटर साइकिल सवार तीन युवक देर रात्रि अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गए। हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। एक साले को गंभीर हालत में पुलिस ने उपचार के लिये भेजा है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के रनसाली गांव निवासी जसविंदर सिंह, हरपिन्दर सिंह पुत्र मनजीत सिंह और उनके जीजा रिक्कू पुत्र सज्जन सिंह निवासी ग्राम चन्द्रपुरा गोपालगढ़ जिला भरतपुर, राजस्थान बुधवार शाम करीब सात बजे मोबाइल खरीदने मोटरसाइकिल से नानकमत्ता आए थे। जीजा रिक्कू कुछ दिन पहले ही राजस्थान से ससुराल आया था। परिजनों के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे परिजनों से उनकी बात हुई थी।

लेकिन इसके बाद उनके फोन की घंटी बजती रही पर कोई बात नहीं हुई। चिंता होने पर परिवार जनों ने रात को ही खोजने की कोशिश की। एसआई लक्ष्मण जोशी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कुछ महिलाएं पालतू जानवरों के लिये घास पत्ती लेने जंगल गईं तो उन्हें ध्यानपुर गांव के पास मोटरसाइकिल और तीन लोग घायल दिखे।

इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान को घटना की जानकारी दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिया के गहरे गड्ढे में पड़ी मोटरसाइकिल देखी। घटनास्थल पर जसविंदर सिंह (25) और जीजा रिक्कू (22) की मौत हो चुकी थी। इस पर पुलिस ने घायल पड़े हरपिन्दर सिंह (20) को तत्काल ही 108 एंबुलेंस से उपचार के लिये खटीमा भेजा। साथ ही जीजा-साले के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।