Viral Video : यूक्रेनी हमले में रूसी अभिनेत्री की मौत, जवानों के लिए पेश कर रही थीं कार्यक्रम

मास्को। रूसी सैन्य अवकाश के मौके पर कार्यक्रम पेश कर रहीं अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख की यूक्रेन के हमले में निधन हो गया है। अभिनेत्री रूस अधिकृत यूक्रेन के क्षेत्र के एक डांस हॉल में 19 नवंर को ‘रूसी सैन्य अवकाश’ मनाने के लिए एक शो कार्यक्रम पेश कर रही थीं।
इस दौरान हुए हमले में वह घायल हो गयीं और बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, 19 नवंबर को हमले के दौरान मेन्शिख रूसी सैन्यों के लिए प्रस्तुति दे रही थीं। हमले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है, जिसमें अभिनेत्री मंच पर गाते और गिटार बजाती हुई दिखाई देती हैं।
🚨🇺🇲🇷🇺🚨Russian Actress Killed By US Weapons Used By Kiev
— 🇵🇸🇮🇪🔻☭Long Live James Connolly ✊🏼(he/him) (@tnega74) November 22, 2023
Russian actress Polina Menshikh was murdered in a Ukrainian rocket attack while performing at a concert in Donetsk, her colleagues have revealed.
HIMARS systems supplied by Washington hit the charity concert💔 pic.twitter.com/byhQjL5Eri
उसी दौरान एक विस्फोट हुआ और हॉल की रोशनी बुझ जाती है। इस हमले में घायल सुश्री मेन्शिख बाद में अस्पताल में निधन हो गया। बीबीसी के अनुसार यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता ने हमले की मीडिया रिपोर्टिंग की पुष्टि की है। अभिनेत्री से जुड़े सेंट पीटर्सबर्ग स्थित एक थिएटर स्टूडियो पोर्टल ने बताया गया कि उनके द्वारा पहले निर्देशित एक नाटक का आगामी प्रदर्शन उनकी स्मृति को समर्पित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- जिनपिंग ने दी अर्जेंटीना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेवियर मिलाई को बधाई, कहा- दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाएंगे