रामपुर : लोगों से ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। लोगों से सोने के जेवरों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ सिविल लाइन इंस्पेक्टर पंकज पंत ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी है। पिछले दिनों शहर में सुबह को घूमने जाने वाले लोगों से बातों में फंसाकर उनसे सोने के जेवर उतारकर आरोपी ले जाते थे।
इस मामले का पुलिस ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था। जिसमें आरोपी विनोद कुमार और उसके बेटे विवेक शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन दोनों के चालान हो गए थे। इस मामले में सिविल लाइन प्रभारी पंकज पंत ने बरेली के रहने वाले पिता पुत्र पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: हाथों में मेहंदी लगाकर दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन...स्कार्पियो नहीं मिलने पर दूल्हा घर से फरार