मुरादाबाद: पार्षदों ने उपेक्षा के विरोध में किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

टूटी सड़कों, नालियों की मरम्मत व निर्माण कराने, स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी पार्षदों को देने की मांग की

मुरादाबाद: पार्षदों ने उपेक्षा के विरोध में किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। पार्षद एकता मंच के बैनर तले नगर निगम के कई पार्षदों ने बुधवार को पीलीकोठी स्थित नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि उनके द्वारा बताए जनहित के कार्यों के संबंध में पत्रों की अनदेखी की जा रही है। इससे पार्षदों और उनके वार्ड के नागरिकों में निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। 

वार्ड नंबर 40 के पार्षद भारतीय परवेज इस्लाम, वार्ड 66 के मोअज्जम अली, 42 के जैनब, वार्ड चार की पार्षद ऊषा देवी आदि ने प्रदर्शन कर कहा कि उनके वार्ड में गंदगी पसरी है। सफाई के लिए पत्र लिखने और कहने के बावजूद जोनल सैनेटरी अधिकारी सुधांशु द्वारा पार्षदों के साथ भेदभाव और उपेक्षा की जाती है। काम न होने से नागरिकों के सामने अपमानित महसूस होता है। 

शिविर कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। अंत में नगर आयुक्त संजय चौहान को अपनी नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मृतक व सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों के स्थान पर दूसरे की नियुक्ति व तैनाती कर सफाई व्यवस्था में सुधार करने, पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक कराने, जोनल सैनेटरी अधिकारी सुधांशु द्वारा पार्षदों को अपमानित करने के मामले में कारवाई करने, पार्षदों के पत्र पर लिखे कार्य टूटी सड़कों, नालियों की मरम्मत व निर्माण कराने, स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी पार्षदों को देने की मांग की।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 23 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडटों ने चलाया स्वच्छता अभियान