बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी
एक महीने में शिक्षकों को कुलसचिव कार्यालय में भेजनी होगी आपत्ति
बरेली, अमृत विचार: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, सह प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है। शिक्षकों को एक महीने में कुलसचिव कार्यालय में आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने कुलपति के द्वारा गठित वरिष्ठता निर्धारण समिति की संस्तुति के आधार पर 43 प्रोफेसर, 25 एसोसिएट प्रोफेसर और 50 असिस्टेंट प्रोफेसरों की अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी की है। सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
कुलसचिव ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी शिक्षक को कोई आपत्ति है तो आवश्यक प्रपत्रों और साक्ष्यों के साथ संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष से अग्रसारित कर एक महीने में उनके कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद विचार नहीं किया जाएगा।
कॉलेजों की सूची की आपत्ति का समय पूरा: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक महीने पहले 20 अक्टूबर को राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों के 1232 शिक्षकों की अनन्तिम सूची जारी की थी, जिसमें बरेली कॉलेज में जमकर विरोध हुआ था। कई शिक्षकों का आरोप था कि उनके दस्तावेज सही जमा नहीं किए गए थे।
इसके बाद कॉलेज में एक समिति भी बनाई गई थी, इसका भी विरोध हुआ था। अब महाविद्यालयों की आपत्ति का समय भी पूरा हो गया है। जल्द ही विश्वविद्यालय कॉलेजों की अंतिम सूची जारी करेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: परीक्षा फार्म भरने में हुई परेशानी तो तिथि पड़ी बढ़ानी