बरेली: दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इन्कार, बुधवार आनी है बारात, रिपोर्ट दर्ज 

बरेली: दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इन्कार, बुधवार आनी है बारात, रिपोर्ट दर्ज 

बरेली, अमृत विचार : रिश्ता तय होने के बाद युवक और उसके पिता ने बाइक और चार लाख रुपये नकद की मांग कर दी। युवती की मां ने जब असमर्थता जताई तो युवक और उसके पिता ने बारात लाने से इन्कार कर दिया। युवती की मां ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ शुरू, इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य

बुखारपुरा निवासी महिला के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी जवाहर नगर रिठौरा निवासी ओमप्रकाश के बेटे अनिल के साथ तय की थी। 26 जून को गोद भराई की रस्म पूरी की गई। इसमें उनके देवर ने अनिल को एक सोने की अंगूठी और 11 हजार रुपये नकद देकर तिलक किया। 16 लोगों को सौ-सौ रुपये देकर विदाई की। शादी की तिथि 22 नवंबर तय की गई।

अनिल ने एक शादी हाल 1.10 लाख रुपये में तय किया और 20 हजार रुपये एडवांस जमा किए। अनिल के पिता ओमप्रकाश ने शादी से एक महीने पहले अपने घर पर लगन देने को कहा। लगन में ही एक लाख रुपये नकद, बाइक और एलईडी और अन्य सामान की मांग की। उन्होंने और उनके देवर ने मिन्नतें की लेकिन बात नहीं मानी। 22 अक्टूबर को लगन की तैयारी हुई तो ओमप्रकाश ने सूचना दी कि अब शादी नए तरीके से तय होगी।

इसके बाद पंचायत हुई, जिसमें ओमप्रकाश, अनिल और अनिल की मां ने कहा कि पिछला खर्चा छोड़कर 3.50 लाख रुपये नकद दे दो तो शादी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि शादी के कार्ड आदि भी वितरित हो चुके हैं लेकिन रुपये न देने पर बरात लाने से मना कर दिया है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने अनिल, उसके पिता ओमप्रकाश और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ शुरू, इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें