प्रयागराज: अरैल तट पर छठ पूजा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

नैन, प्रयागराज। छठ पूजन पर्व पर रविवार शाम अरैल घाट पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूरज को पहला अर्घ्य दिया। शहर के निवासी कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी भी अपनी पत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता भी पहुंचे और लोगों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सनातन धर्म और संस्कृति को ऊंचा उठाने का काम किया है।
अरैल घाट पर पूजन के लिए पूर्वांचल महासमिति ने सफाई और प्रकाश आदि की व्यवस्था की थी। इस अवसर पर पूर्वांचल महासभा समिति के संरक्षक दयानंद पांडे, पप्पू सिंह, धनेश सिंह, विजय सिंह, पवन यादव दिलीप यादव, अनिल दीक्षित ,राजेंद्र बाबा, अरुण तिवारी, शिवाजी, मनोज सिंह, हरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, बृजेश यादव व्यास, सरदार पतविंदर सिंह, सुजीत सिंह, सुधीर शर्मा, राजेश साहू, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव के अलावा डीसीपी यमुना नगर, एसीपी करछना अजित सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। पूर्वांचल महासमिति के अध्यक्ष अरुण यादव ने सभी का धन्यवाद व्यापित किया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: जयंती पर याद किये गये भाऊराव देवरस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कही यह बड़ी बात