अयोध्या एक्सप्रेस की थर्ड एसी में भोजन की हुई दुर्दशा, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे गुस्से से लाल!

अयोध्या। अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस की थर्ड एसी की बोगी में खाने की पैक्ड थालियों और रोटी के गेट पर बिखरे होने की तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। बहस का मुद्दा बनने के साथ ही लोगों ने रेलवे विभाग को कोसना शुरू कर दिया है। यात्री ने रेलमंत्री को एक्स पर तस्वीरें टैग कर उनसे जवाब भी मांगा है।
रीडगंज निवासी उत्पल वत्स शनिवार की शाम अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली स्थित एक बैंक में जॉब करते हैं। दीवाली की छुट्टी में घर आए थे। उत्पल ने बताया कि वह शाम को अयोध्या कैंट स्टेशन से ट्रेन संख्या 14205 के थर्ड एसी कोच नंबर बी-2 में 63 नंबर सीट पर बैठे थे।
देर शाम 9 बजे के करीब वह वॉशरूम जाने लगे तो देखा कि गेट के पास बेसिन के नीचे पॉलीथिन में पैक्ड रोटियां और भोजन की थालियां रखी हुई थीं। देखते ही देखते अन्य यात्री भी मौके पर पहुंचे और भोजन की दुर्दशा देखी। सबने यही कहा कि रामनगरी को वीआईपी बनाने का दावा करने वाली सरकार को भी यह तस्वीरें देखनी चाहिए। किस तरह से यात्रा करने वाले लोगों को भोजन मिल रहा है।
इसके बाद उत्पल ने जब एक स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि ये साइड पैंट्री ट्रेन है। इसमें ऐसे ही खाना रखा जाता है। इसके बाद उत्पल ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। देखते ही देखते यह तस्वीरें वायरल हो गईं। थोड़ी ही देर बार सोशल मीडिया के प्रतिष्ठित प्लेटफार्म एक्स पर रेलवे सेवा की आईडी से जवाब आया कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अपना पीएनआर, यूटीएस व मोबाइल नंबर हमें साझा करें। इसका शीघ्र निवारण कराया जाएगा।
ट्रेन में ऐसी व्यवस्था और बना रहे पर्यटन हब
अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस की बोगी पैक्ड भोजन की दुर्दशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। फेसबुक पर अनिल यादव लिखते हैं कि अयोध्या में रोजाना रेलवे के अधिकारी भ्रमण करते हैं। अयोध्या को पर्यटन हब बताकर नई-नई ट्रेनों और सुविधाएं बढ़ाने के झूठे दावे करते हैं। अर्जुन ने लिखा नई ट्रेनें बाद में चलाना। पहले सही कर लो भोजन रखने का ठिकाना।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: सड़क पार कर रही वृद्धा को निजी बस ने मारी जोरदार टक्कर, मौत, परिवार में कोहराम