मुरादाबाद: विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिलकर बनाएं सफल, 20 नवंबर से 26 जनवरी तक निकलेगी यात्रा

मुरादाबाद: विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिलकर बनाएं सफल, 20 नवंबर से 26 जनवरी तक निकलेगी यात्रा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में 20 नवंबर से निकाली जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने पर जोर दिया गया। 

केंद्र सरकार में संयुक्त आयुक्त पल्लवी अग्रवाल ने यात्रा के उद्देश्य और आयोजन की सार्थकता में अपनी जिम्मेदारी निभाने का मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना को सभी मिलकर पूरा करेंगे।

 उन्होंने जिले के अधिकारियों को इसके अनुरूप कार्य योजना पर काम करने के लिए कहा। बताया कि  विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 नवंबर से 26 जनवरी तक निकलेगी।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, एसीएमओ डा. सुनील दोहरे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: देवर ने मौका पाकर भाभी से कर दी छेड़खानी, पांच पर FIR