बरेली: करंट लगने से एलआईसी के क्लर्क की मौत, परिवार में मचा कोहराम
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। नहाने जा रहे युवक की नल में करंट आने से मौत हो गई। परिवार वाले जब तक कुछ करते तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बारादरी के दोहरा निवासी विजयपाल एलआईसी में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। वह नहाने जा रहा था। इस दौरान नल में करंट उतर आया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। परिवार वाले उसको अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: ईंटों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत, दो घायल