बरेली में दर्दनाक हादसा, टैंकर की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत
भोजीपुरा, अमृत विचार : नैनीताल हाईवे पर सोमवार देर शाम अटामांडा स्टेशन के समीप टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। टैंकर विपरित दिशा से आ रहा था।
थाना क्षेत्र के गांव जल्लापुर शोभाराम निवासी मेहंदी हसन (65) पुत्र वलीहसन (35) के साथ कस्बा जादौंपुर स्थित अस्पताल में भर्ती बड़े बेटे आरिफ की पत्नी को शाम साढ़े सात बजे देखकर घर लौट रहे थे। अटामांडा रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर आगे कट पर बाइक सवार पिता पुत्र विपरित दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर घायल हो गए। निजी एंबुलेंस से दोनों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया।
डाक्टरों ने जांच के बाद पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। उधर, मौका पाकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे। पुलिस ने टैंकर व बाइक को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर, मोहम्मदपुर जाटान के ताहिर अली जान मोहम्मद आदि ने हाईवे पर गांव के पास खोले गए कटों को बंद कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मुर्दे ने कर दिया 1.75 करोड़ की जमीन का सौदा? 21 साल पहले हुई थी मौत, देखकर चौंक गए एसपी सिटी